आचार संहिता उल्लंघन में जयाप्रदा के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी जयाप्रदा और पार्टी के जिला अध्यक्ष अजित राठी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक बिजनौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही गुजरे जमाने की अभिनेत्री ने कल जिला प्रशासन से बिना इजाजत लिए जनसभा की थी जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी दर्ज किए गए हैं जिन्होंने सरकारी इमारतों पर पार्टी का झंडा फहराया था। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से ऐसा करना प्रतिबंधित है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 12:14
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 12:14
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?