भारत आईं पेरिस हिल्टन - Zee News हिंदी

भारत आईं पेरिस हिल्टन



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मुंबईं: सोशलाइट पेरिस हिल्टन शनिवार सुबह मुम्बई पहुंच गईं. वह नीले रंग की पोशाक में मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलीं.

हिल्टन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंची हैं. वह टर्किश एयरलाइन के विमान से तड़के चार बजे यहां पहुंचीं. वह मुम्बई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरेंगी.

हिल्टन तड़के मुम्बई पहुंची थीं लेकिन फिर भी वह हवाईअड्डे पर बहुत उत्साहित और दोस्ताना दिख रही थीं. वह होटल पहुंच गई हैं और अब कुछ देर आराम करेंगी.

हिल्टन यहां अपने हैंडबेग्स का संग्रह 'फॉल-विंटर' पेश करने के लिए आई हैं. वह शनिवार दोपहर तीन बजे मीडिया को सम्बोधित करेंगी. इसके बाद उनके बॉलीवुड कलाकारों सहित कई हस्तियों से मिलने की उम्मीद है.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 11:25

comments powered by Disqus